केंद्रीय बजट 2023 (Union Budget 2023) आने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं...ऐसे में लोगों की उम्मीदें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) के बजट (Budget) से काफी हैं क्योंकि मोदी सरकार (Modi Government) का ये आखिरी पूर्णकालिक बजट होगा...इसके बाद चुनावों (Election 2024) की घंटी बज जाएगी...ऐसे में इनकम टैक्स स्लैब (Income Tax Slab) को लेकर भी करदाताओं (Taxpayers) को काफी उम्मीदें हैं...माना जा रहा है करदाताओं को राहत देने के लिए सरकार इस बजट में बड़ा ऐलान कर सकती है...वहीं अबतक 5 लाख रुपये तक टैक्स (Income Tax Rule) नहीं देना पड़ता है...लेकिन अगर आप हमारे बताए कुछ फॉर्मलों (Tips) पर गौर करें तो 10 लाख रुपये सालाना इनकम को टैक्स फ्री (Free Income Tax) करवा सकते हैं...
Union Budget 2023, investment saving calculator, it calculator, income tax slab, Tax Saving Tips, income tax saving, income tax tips, how to save income tax, income tax saving plan, Finance Minister Nirmala Sitharaman, how to save tax 8 lakh income, income tax 2023, income tax saving plan 2023, Taxpayers,Income Tax Slab, Free Income Tax, आयकर छूट, टैक्स, करदाता, इनकम टैक्स , One India Hindi News, वनइंडिया हिंदी, वन इंडिया हिंदी न्यूज़
#UnionBudget2023
#IncomeTax
#Taxpayers